कुनमिंग-कोलकाता के बीच हाई स्पीड रेल लिंक स्थापित करना चाहता है चीन

कुनमिंग। प्राचीन सिल्क रूट को पुनर्जीवित करने के प्रयासों में चीन, म्यांमार-बांग्लादेश से होते हुए कुनमिंग (चीन के युन्नान प्रांत का एक शहर) और कोलकाता के बीच हाई स्पीड रेल लिंक स्थापित करने के लिए इच्छुक है। हाल ही में हुए 'ग्रेटर मेकॉन्ग सबरीजन' (जीएमएस) मीट में यह प्रस्ताव सामने आया। जिसके जरिए चीन बंग्लादेश-चीन-भारत-म्यांमार (बीसीआईएम) मल्टी मॉडल कॉरिडोर प्रोजेक्ट को बढ़ावा देना चाहता है।   युन्नान प्रांत की सरकार के उप सचिव ली जी मिंग ने कहा, "हम इसके पक्ष में हैं। हाई स्पीड कॉरिडोर से म्यांमार के अलावा बांग्लादेश की अर्थव्यवस्था को भी मदद मिलेगी।" उन्होंने कहा कि 2,800 किलोमीटर लंबा यह रेल मार्ग बीसीआईएम के लिए महत्वपूर्ण हिस्सा साबित हो सकता है।   मिंग ने कहा, "कनेक्टिविटी को और भी मजबूती प्रदान करने के लिए शेनडॉन्ग एयरलाइंस कुनमिंग से नई दिल्ली के लिए अगले महीने से उड़ान सेवाएं शुरू करेगी।" वर्तमान में यह सेवा कुनमिंग से कोलकाता के लिए ही है। गौरतलब है कि चीन ने सिल्क रूट के लिए 40 अरब डॉलर (2,52,680 करोड़ रुपए) का फंड रखा है। 

bhaskar