कुछ ऐसा है मुकेश अंबानी का डेली रूटीन, 24 घंटे में लेते हैं सिर्फ 3 घंटे की नींद
|मुंबई. देश के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी हर घंटे 1.20 करोड़ रुपए और रोजाना 29 करोड़ रुपए कमाते हैं। मुंबई में बने घर एंटीलिया में वे अपनी फैमिली के साथ रहते हैं। आज उनका 59th बर्थ डे है। इस मौके पर dainikbhaskar.com आपको बता रहा है कि आखिर मुकेश अंबानी सुबह 5.30 बजे उठने के बाद रात 2.30 बजे सोने तक क्या-क्या करते हैं। मैथ्स में तेज हैं मुकेश… – मुकेश के करीबियों की मानें तो शुरू से ही मैथ्स में तेज रहे अंबानी नफा-नुकसान का सटीक फ्यूचर कैलकुलेशन करते हैं। – सटीक कैलकुलेशन की काबिलियत के चलते ही उनके पिता उन्हें कम उम्र में ही बिजनेस में ले आए थे। – मुकेश को करीब से जानने वाले लोग उनकी इस सफलता का श्रेय उनके परिवार, टाइम मैनेजमेंट और रूटीन को देते हैं। आगे की स्लाइड्स में पढ़ें, अंबानी के घर के साथ-साथ सुबह जिम से देर रात पत्नी के साथ डिनर तक का रूटीन…