‘किराड़ी में विकास की जरूरत, दे रहे हैं झांसा’

वस, नई दिल्ली: किराड़ी में छठ घाट को लेकर उठे विवाद के बाद कांग्रेस के स्थानीय नेता ने बीजेपी और आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा है। आरोप लगाया गया है कि दोनों पार्टियां धार्मिक भावानाओं की आड़ में किराड़ी के लोगों को झांसा दे रही हैं।

कांग्रेस के स्थानीय नेता प्रत्युष कंठ ने आरोप लगाया कि किराड़ी के लोगों को हॉस्पिटल, स्कूल, साफ पानी, सीवेज सिस्टम की जरूरत है, लेकिन दोनों पार्टियां इस इलाके का विकास नहीं चाहती हैं। उनका कहना है कि हम चाहते हैं कि किराड़ी में बड़ा छठ घाट बने। कांग्रेस पार्टी की मांग है कि लोग अच्छी तरह से छठ पूजा कर सकें इसके लिए सरकार जमीन अलॉट कराए और व्यवस्थित और साफ-सुथरा घाट बनाया जाए। उन्होंने दावा किया है कि दोनों पार्टियों के एमएलए पूर्वांचल के हैं। लोगों को झांसा देने के लिए उन्होंने अचानक छठ घाट के मामले को त्योहार के कुछ ही दिन पहले उठाया। उन्होंने कहा कि बीजेपी एमएलए अनिल झा दो बार यहां के एमएलए चुने गए और अब ‘आप’ के ऋतुराज झा दो साल से एमएलए हैं। उन्होंने कहा कि यहां छठ घाट बनाने का उनका इरादा नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया है कि राजनीतिक लाभ उठाने के लिए लैंड माफिया का सहारा ले रहे हैं। वे किराड़ी में पुलिस स्टेशन, हॉस्पिटल, अच्छी सड़क, कम्युनिटी सेंटर, स्ट्रीट वगैरह जैसे विकास के कामों के लिए लड़ते और जेल जाते तो यहां की जनता उनके शुक्रगुजार रहती।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

दिल्ली समाचार, खबर, हिन्दी Political News Delhi