किरण बेदी को ‘मनमोहन सिंह’ बनाकर रख दिया है बीजेपी ने : एनडीटीवी से अरविंद केजरीवाल
|एनडीटीवी द्वारा आयोजित टाउनहॉल में दिल्ली की जनता के बीच बैठकर अरविंद केजरीवाल ने कहा, “किरण बेदी बहुत अच्छी महिला हैं… मैं उनका सम्मान करता हूं… हममें से किसी ने भी उन पर निजी हमले नहीं किए, हम तो बस दिल्ली के मुद्दों पर उनके साथ बहस करना चाहते थे…”