कालेधन प्रवाह पर अंकुश लगाने के लिए पी-नोट्स के कड़े नियमांे को मंजूरी
|नियामक का यह फैसला पी-नोट्स के लिए नियामकीय ढांचे को मजबूत बनाने के प्रयासों का हिस्सा है। पी-नोट्स को कालेधन को विदेशों से घुमाफिराकर देश में निवेश करने के साधन के तौर पर देखा जाता है। लंबे समय से यह माना जाता रहा है कि इसका कालेधन के मामले में दुरपयोग किया जाता है।
ऐसा नहीं है कि प्रवासी भारतीयों और निवासी निवेशकों के लिये पी-नोट्स में निवेश से रोकने के बारे में निर्देश नहीं हैं। बार-बार पूछे जाने वाले सवालांे के रूप में यह निर्देश पहले से हैं लेकिन सेबी निदेशक मंडल ने अब नियमनों मंे इसके नए प्रावधानांे को मंजूरी दे दी है।
ऐसा माना जाता रहा है कि वर्तमान में ये प्रतिबंध केवल आमतौर पर पूछे जाने वाले सवालों के तौर पर ही हैं इसलिये वित्त मंत्रालय ने नियामक से अंकुश नियमों में संशोधन के जरिये लागू करने को कहा है।
चेयरमैन के रूप में अजय त्यागी की अध्यक्षता में सेबी के निदेशक मंडल की पहली बैठक में एफपीआई नियमनों में नए प्रावधान को जोड़ने की अनुमति दी गई जिसमें एनआरआई को ओडीआई :पी-नोट्स: के जरिये भारतीय पूंजी बाजार में निवेश पर अंकुश लगाने को मंजूरी दी गई।
नियामक ने निदेशक मंडल की बैठक के बाद जारी विग्यप्ति में कहा कि नियमनांे में एक एक्सप्रेस प्रावधान जोड़ा जाएगा जिसमें निवासी भारतीयों्-एनआरआई या उनकी इकाइयांे को पी-नोट्स के जरिये निवेश पर
रोक होगी।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
बिज़नस न्यूज़, व्यापार समाचार भारत, वित्तीय समाचार, News from Business