इतना आलीशान था तानाशाह का महल, अंदर का नजारा देख लोग रह गए दंग

इंटरनेशनल डेस्क. दुनिया भर में क्रूरता का पर्याय माने जाने वाले लीबिया के पूर्व शासक जनरल मुअम्मर गद्दाफी आज ही के दिन यानी कि 15 जनवरी 1970 को देश का प्राइम मिनिस्टर बने थे। गद्दाफी ने 27 साल की उम्र में हिंसक क्रांति के दम पर पश्चिमी देशों के समर्थक किंग इदरिस का तख्तापलट किया था और इसके बाद देश की सत्ता अपने हाथों में ले ली थी। करीब 42 साल के शासन के बाद 2011 में 20 अक्टूबर को गद्दाफी को उनके ही होमटाउन सिर्त में एक संदिग्ध सैन्य हमले में मार गिराया गया था। अब कचराघर बन चुका है गद्दाफी का आलीशान महल…   – लीबिया की राजधानी त्रिपोली के बीच स्थित बाब अल-अजीजिया कंपाउंड अब पूरी तरह नष्ट हो चुका है।  – गद्दाफी के शानदार महल को अब कूड़ा फेंकने और जानवर बेचने के लिए इस्तेमाल में लाया जा रहा है।  – बताया जाता है कि गद्दाफी के समय आम लोग यहां से गुजरने में डरते थे, लेकिन अब हालात बदल चुके हैं। – 1969 में तख्तापलट के बाद सत्ता में आए गद्दाफी ने करीब 42 साल तक लीबिया पर शासन किया।  – 2011 में शुरू हुई अरब क्रांति का असर लीबिया पर भी पड़ा और गद्दाफी को सत्ता से बेदखल कर दिया…

bhaskar