कार शोरूम में डकैती डालने वाले गैंग का सरगना अरेस्ट

एनबीटी न्यूज, गाजियाबाद

मेरठ रोड स्थित रीजेंट कार शोरूम में 14 मार्च की रात को हथियारों के बल पर डकैती की घटना को अंजाम देने वाले गैंग के मुख्य आरोपी को सिहानीगेट पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से 97 हजार रुपये, पिस्टल, 2 कारतूस और लूटी गई जिप्सी बरामद हुई है। इस मामले में दो आरोपी पहले ही जेल भेजे जा चुके हैं। शनिवार को एसपी सिटी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि आरोपी शहनवाज उर्फ इच्ची को एसआई भूपेंद्र ने सिहानी चुंगी पर चेकिंग के दौरान लूटी गई जिप्सी के साथ गिरफ्तार किया है।

13 लोग थे वारदात में शामिल

एसपी सिटी ने बताया कि शोरूम में डकैती की घटना के पीछे 13 लोग शामिल थे। 6 लोग प्लानिंग और 7 लोगों ने डकैती को अंजाम दिया था। शहनवाज ने अपने खास साथी कलीम से घटना की रेकी कराई। कलीम बुढ़ाना का रहने वाला है। वह कंडम गाड़ियां खरीदने के लिए कई बार शोरूम आया। इस दौरान उसने मैनेजर से बातचीत कर रेकी कर ली। इन्हें पता था कि शोरूम के गार्ड्स के पास हथियार नहीं हैं। 14 मार्च की रात 7 हथियारबंद लोग पीछे के रास्ते शोरूम में घुसे थे। तिजोरी का ताला न टूटने पर आरोपी तिजोरी को अपने साथ ही ले गए थे। इसमें 14.5 लाख रुपये कैश था। मगर गार्ड्स को भनक लग गई। विरोध करने पर गार्ड्स को मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी और शोरूम में खड़ी जिप्सी लेकर आरोपी फरार हो गए। एसपी सिटी का कहना है कि घटना के बाद कलीम को एक मामले में मेरठ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। वह अभी मेरठ जेल में है। पुलिस उसे भी रिमांड पर लेने की योजना बना रही है। पुलिस के मुताबिक शोरूम में डकैती डालने वाले गैंग का सरगना शहनवाज ही है। एसपी सिटी ने बताया शहनवाज पर 3 हत्या, एक हत्या के प्रयास का केस चल रहा है। दो बार गैंगस्टर की भी कार्रवाई हो चुकी है। आरोपी के खिलाफ कुल 12 मामले दर्ज हैं।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

उत्तर प्रदेश न्यूज़, Uttar Pradesh News in Hindi, उ प्र न्यूज़, Latest Uttar Pradesh News, यूपी समाचार