कांग्रेस-बीजेपी ने गिराया राजनीति का स्तर: आप

नई दिल्ली
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत कैबिनेट के दूसरे सदस्यों के दिल्ली से बाहर होने को विपक्ष ने मुद्दा बना लिया है। कांग्रेस ने सीएम केजरीवाल को टारगेट करते हुए 16 सितंबर को भगोड़ा दिवस मनाने का ऐलान किया है। बीजेपी ने भी पोस्टर वॉर के जरिए अपनी भड़ास निकाली है। वहीं, इस मुद्दे पर अब आम आदमी पार्टी ने भी हमलावर रुख अपनाया है। आप लीडर्स ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस और बीजेपी ने राजनीति के स्तर को बहुत गिराया है। आप के एक सीनियर लीडर का कहना है कि सीएम की सर्जरी की बात करीब 15 दिन पहले से ही सभी को पता थी और तय शेड्यूल के मुताबिक सर्जरी हुई है, लेकिन कांग्रेस व बीजेपी ने बीमारी को लेकर भी जमकर राजनीति की है और दिल्ली की जनता इसका जवाब देगी।

आप के दिल्ली प्रभारी आशीष तलवार ने एक ट्वीट के जरिए विपक्ष पर हमला बोला। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि दिल्ली के सीएम की सर्जरी हुई है और दिल्ली के कांग्रेस-बीजेपी के लीडर्स सीएम के खिलाफ अपशब्दों का प्रयोग कर रहे हैं। तलवार ने इस ट्वीट के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस लीडर राहुल गांधी से भी पूछा है कि क्या वे अपने नेताओं के इस तरह के बर्ताव का समर्थन करते हैं? इस बारे में तलवार ने कहा कि कांग्रेस-बीजेपी के नेताओं के इस बर्ताव की जितनी निंदा की जाए, उतनी कम है। वहीं आप के एक सीनियर लीडर का कहना है कि कांग्रेस-बीजेपी के नेता भी जब इलाज के लिए दिल्ली से बाहर जाते हैं तो क्या उनके खिलाफ भी इसी तरह के शब्दों का प्रयोग किया जाना चाहिए? इस तरह की राजनीति नहीं होनी चाहिए।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

दिल्ली समाचार, खबर, हिन्दी Political News Delhi