कश्मीर में मौसम की पहली बर्फबारी: लेह में -3 और श्रीनगर में 0 हुआ टेम्परेचर

श्रीनगर. कश्मीर डिवीजन के ऊपरी इलाकों में इस मौसम की पहली बर्फबारी हुई। घाटी और लद्दाख रीजन में रात का टेम्परेचर काफी नीचे चला गया है। लद्दाख में शनिवार रात -3 जबकि श्रीनगर में 0 डिग्री टेम्परेचर रिकॉर्ड किया गया। मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट के मुताबिक, शनिवार रात को द्रास, कारगिल, झांस्कर, गुरेज और कुछ अन्य ऊपरी इलाकों में बर्फबारी हुई। नॉर्थ कश्मीर के मशहूर स्की-रिसॉर्ट गुलमर्ग में बारिश भी हुई। टेम्परेचर में 4-5 डिग्री की गिरावट…   – मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट के मुताबिक, "श्रीनगर में मिनिमम टेम्प्रेचर जीरो डिग्री रिकॉर्ड किया गया। कुपवाड़ा में 4 डिग्री सेल्सियस गिरावट दर्ज की गई। यहां -1.8 डिग्री सेल्सियस टेम्परेचर रिकॉर्ड किया गया।” – कोकरनाग टेम्परेचर 2.9 जबकि काजीगुंड में ये 1.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।    हिल रिसॉर्ट में भी टेम्प्रेचर जीरो से नीचे – गुलमर्ग में शुक्रवार रात टेम्प्रेचर 1.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जो शनिवार रात  -0.8 डिग्री पर पहुंच गया।  – पहलगाम में पारा -1.0 पर जा पहुंचा है। इसमें करीब 5 डिग्री तक की…

bhaskar