कश्मीरियों के आजादी के संघर्ष को आतंकवाद मानना भारत की बड़ी भूल: शरीफ

इस्लामाबाद. नवाज शरीफ ने कश्मीर मसले पर फिर भड़काऊ बयान दिया है। कहा, “अगर भारत कश्मीरियों के आजादी के संघर्ष को आतंकवाद मानता है तो यह उसकी बड़ी भूल है।” वे यहां अपनी पार्टी पीएमएल-एन की मीटिंग में बोल रहे थे। हम कश्मीरियों का सपोर्ट करते रहेंगे…   – शरीफ ने कहा, ‘कश्मीरी अपने सेल्फ डिटर्मिनेशन (आत्मनिर्णय) की जंग लड़ लड़ रहे हैं। और पाकिस्तान इसमें उनका साथ देता रहेगा।’ – ‘कश्मीर मसले के लिए पाकिस्तान कमिटेड है। दुनिया की कोई ताकत कश्मीररियों की आजादी की जंग में हमें मदद करने से रोक नहीं सकती।’ – शरीफ का यह बयान दोनों देशों के बीच उड़ी अटैक और सर्जिकल स्ट्राइक से बढ़े तनाव के बीच आया है। – 18 सितंबर को उड़ी में हुए आतंकी हमले में भारत के 19 जवान शहीद हुए थे।  – इसके बाद भारत ने जवाब कार्रवाई करते हुए 29 सितंबर को पीओके में सर्जिकल स्ट्राइक की थी। आतंकियों के 7 बंकर खत्म कर दिए गए थे। 38 आतंकी मारे गए थे।    इमरान से निपटने के लिए बुलाई थी मीटिंग – इमरान खान ने 30 अक्टूबर को इस्लामाबाद बंद का एलान किया है। यह बंद शरीफ और उनके परिवार पर लगे…

bhaskar