कल के मैच में दिखेगी अलग टीम इंडिया: रोहित शर्मा

मीरपुर

भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा का कहना है कि बांग्लादेश के साथ कल होने वाले दूसरे एकदिवसीय मैच में जल्दी शुरुआती विकेट लेकर दबाव बनाना होगा। रोहित ने दावा किया कि उनकी टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले वनडे में हार की वजहों का पता लगा लिया है।

गुरुवार को खेले गए पहले एकदिवसीय में बांग्लादेश के 307 रनों का पीछा करने उतरी टीम इंडिया 228 रन पर ही ऑल आउट हो गई थी। अब उसे तीन मैचों की श्रृंखला में बने रहने के लिए अगले मैच में हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी। पहले मैच में सर्वाधिक 63 रन बनाने वाले रोहित ने कहा कि गेंदबाजों को शुरु में विकेट लेने चाहिए।

मैच की पूर्व संध्या पर रोहित ने कहा, ‘विकेट पहले मैच जैसा ही दिख रहा है। अधिकतर यहां का विकेट पूरे समय एक जैसा ही रहता है। रणनीति के तौर पर हमें यह समझने की जरूरत है कि पहले मैच में हमने क्या गलतियां कीं। शुरु में विकेट लेना महत्वपूर्ण है जिस पर हम ध्यान देंगे। इससे आप दबाव बना देते हो और पहले मैच में हम ऐसा नहीं कर पाए।’

उन्होंने कहा, ‘उनके बल्लेबाज हमारे गेंदबाजों पर हावी हो गए थे। यदि हम शुरु में विकेट हासिल करते हैं तो इससे उनकी लय गड़बड़ाएगी और रन गति धीमी पड़ेगी। हमारे पास अच्छे गेंदबाज है और उम्मीद है कि वे कल अच्छा प्रदर्शन करेंगे।’

कल के मैच के लिए टीम की रणनीति पर बात करते हुए रोहित ने कहा, ‘अपनी रणनीति पर कायम रहना महत्वपूर्ण है। हम जानते हैं कि पहले मैच में क्या गड़बड़ी हुई। कल के मैच से पहले हम इस पर विचार करेंगे। यह पूरी तरह से अलग भारतीय टीम होगी। पहले मैच में भी हमने अपनी तरफ से सर्वश्रेष्ठ प्रयास किए थे, लेकिन चीजें हमारे अनुकूल नहीं रहीं। उम्मीद है कि अपनी रणनीति पर अमल करने में सफल रहेंगे और चीजें हमारे अनुकूल होंगी।’

रोहित ने कहा कि भारतीय टीम 300 से अधिक के लक्ष्य को हासिल करने में सक्षम है। उन्होंने कहा, ‘यदि आप रेकॉर्ड देखो तो भारत एकमात्र टीम है जिसने सबसे अधिक बार 300 से अधिक का लक्ष्य हासिल किया है। जब 300 से अधिक लक्ष्य को हासिल करने की बात आती है तो भारत उसमें नंबर एक है। यह एक वाकया था। हमने बीच में तेजी से विकेट गंवाए।’

उन्होंने कहा, ‘जब आप बड़े लक्ष्य का पीछा करते हो तो आपको विकेट बचाए रखने और लय बनाए रखने की ज़रूरत पड़ती है। हम लय हासिल नहीं कर पाए जिसके कारण हम बड़े अंतर से हारे। साझेदारियां निभाना हमेशा महत्वपूर्ण होता है और हम ऐसा नहीं कर पाए थे।’ पहले एकदिवसीय मैच में लंबी साझेदारियों के अभाव और बल्लेबाजों के गैरजिम्मेदाराना शॉट खेलकर आउट होने से भारत को हार का सामना करना पड़ा।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Navbharat Times