करोड़ों की कार से लैविश फ्लैट तक, जब सेलेब्स ने दिए ऐसे महंगे Gifts

मुंबई. ऋतिक रोशन ने हाल ही में अपने बेटों ऋदान और ऋहान को मर्सिडीज बेंज मेबैक एस 500 गिफ्ट की है, जिसकी कीमत करीब 1.75 करोड़ रुपए बताई जा रही है। वैसे, इससे पहले भी कई बॉलीवुड ऐसे ही एक्सपेंसिव गिफ्ट्स के लिए चर्चा में रह चुके हैं। किसी ने अपने किसी फैमिली मेंबर को तो किसी ने अपने दोस्त को ये गिफ्ट दिए। इस पैकेज में डालते हैं ऐसे ही एक्सपेंसिव गिफ्ट्स पर एक नजर। शिल्पा को पति ने दिया था 50 करोड़ का फ्लैट…     रिपोर्ट्स के मुताबिक, साल 2010 में वेडिंग एनिवर्सरी पर शिल्पा शेट्टी को उनके पति राज कुंद्रा ने एक फ्लैट गिफ्ट किया था। बुर्ज खलीफा (दुबई) के 19वें फ्लोर पर स्थित इस फ्लैट की कीमत उस वक्त करीब 50 करोड़ रुपए बताई गई थी। 2015 में आई रिपोर्ट्स के मुताबिक शिल्पा ने यह फ्लैट बेच दिया है। वैसे, राज इसके अलावा भी शिल्पा को लंदन में एक लैविश मेंशन (कीमत : करीब 51 करोड़ रुपए) जैसे कई कीमती गिफ्ट्स दे चुके हैं।   आगे की स्लाइड्स में जानिए ऐसे ही कुछ और गिफ्ट्स के बारे में…

bhaskar