कभी चंकी पांडे ने दी थी अक्षय कुमार को ट्रेनिंग:बोले- पता था कि वो स्टार बनेगा, खुशी है कि अनन्या उनके साथ फिल्म करेगी

चंकी पांडे और अक्षय कुमार साथ में कई कॉमेडी फिल्मों में काम कर चुके हैं। चंकी ने हाल ही में अपनी और अक्षय की दोस्ती के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि वो और अक्षय कुमार साल 1986 से एक-दूसरे के दोस्त हैं। दोनों मधुमती एकेडमी ऑफ फिल्म डांसिंग में मिले थे। चंकी पांडे ने बताया कि जब वो मधुमती में पढ़ा करते थे तो सीनियर स्टूडेंट्स अपने जूनियरों को ट्रेनिंग दिया करते थे। एक मजेदार बात यह है कि अक्षय कुमार ने अपने एक पुराने इंटरव्यू में चंकी पांडे से सीखी हुई चीजों पर बात की थी। उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा था कि मैंने अपने करियर के शुरू में जो भी सीखा था, चंकी पांडे से सीखा था। अक्षय ने आगे कहा कि चंकी का सिखाया हुआ इतना गलत था कि उनकी कुछ फिल्में चल ही नहीं पाईं। हालिया इंटरव्यू में चंकी पांडे ने अक्षय कुमार की तारीफ करते हुए कहा- जब मैंने अक्षय कुमार को पहली बार देखा था तो वह बच्चे के रुप में भी एक स्टार ही थे। इसके अलावा उन्होंने कहा- हम ज्यादातर समय साथ में बीताते थे और अब तो अनन्या भी उनके साथ एक फिल्म कर रही हैं और उनका सेट पर होना वाकई खुशी की बात है। क्योंकि वह सीन अच्छा बनाने के लिए हर किसी की मदद करते हैं। अक्षय और चंकी ने ‘हाउसफुल’ फ्रेंचाइजी की फिल्मों के अलावा ‘दे दना दन’ में भी साथ काम किया है। वर्कफ्रंट के बारे में बात करें तो, अक्षय कुमार के पास पाइपलाइन में ‘सरफिरा’, ‘सिंघम अगेन’, ‘स्काई फोर्स’, ‘वेलकम टू द जंगल’, ‘कन्नप्पा’ और ‘जॉली एलएलबी 3’ हैं।

बॉलीवुड | दैनिक भास्कर