कभी गांव में मिमिक्री करते थे \’पप्पी जी\’, शौक ने बना दिया बॉलीवुड स्टार

(फाइल फोटो: दीपक डोबरियाल)   मुंबई: हाल ही में प्रदर्शित जिस फिल्म ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्स’ में कंगना रनौत के अभिनय की जमकर प्रशंसा हो रही है, उसी में भोले-भाले और मिलनसार ‘पप्पी जी’ की भूमिका निभाने वाले दीपक डोबरियाल का कहना है- ‘इस फिल्म ने मेरी ज़िंदगी बदल दी!’ सच भी है कि इसमें जहां दीपक ने जबरदस्त अदाकारी की है, वहीं दर्शक भी उन पर अपना बेशुमार प्यार लुटा रहे हैं। दीपक का दावा है कि सलमान खान स्टारर ‘प्रेम रतन धन पायो’ में वे बिल्कुल अलग अवतार में नजर आएंगे। इन्हीं दीपक डोबरियाल ने अपनी अभिनय-यात्रा को लेकर हमसे खुलकर बातचीत की:   पौड़ी गढ़वाल से मुंबई वाया दिल्ली… अपनी इस यात्रा के बारे में बताएं? मैं पौड़ी गढ़वाल (उत्तराखंड) के सतपुली गांव का रहने वाला हूं। वहां मेरी पैदाइश हुई है। हम-आप जिसे देवभूमि कहते हैं, वहां गुजरे बचपन के दिनों की घटनाएं, जिंदगी को देखने-समझने की नजरिया… सब कुछ याद है मुझे। मेरे पिताजी वहीं से नौकरी की तलाश में दिल्ली पहुंचे थे, जहां प्राइमरी से लेकर कॉलेज तक की मेरी पढ़ाई हुई है।   अभिनय ही करने का खयाल कब…

bhaskar