ओम पुरी के 10 किस्से: नाटक के लिए छुट्टी नहीं मिली तो छोड़ दी नौकरी; शबाना ने कहा था-ऐसा बदशक्ल इंसान एक्टर कैसे बनेगा?

एंटरटेनमेंट डेस्क. ओम पुरी को थियेटर से बहुत लगाव था। एक बार तो नाटक में पार्टिसिपेट करने के लिए उन्हें छुट्टी नहीं मिली तो उन्होंने नौकरी ही छोड़ दी थी। 2014 में खुद आेम पुरी ने यह बात 'द अनुपम खेर शो' में बताई थी। बता दें कि ओम पुरी का शुक्रवार सुबह दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह 66 साल के थे। उन्होंने 100 से ज्यादा हिंदी और 20 हॉलीवुड मूवी में काम किया था। तंगी में बीता था बचपन…   – आेम पुरी को 'अर्ध सत्य' और 'आरोहण' मूवी के किरदार के लिए बेस्ट एक्टर के नेशनल अवॉर्ड से नवाजा गया था। – 1990 में पद्मश्री भी मिला था। ओम का बचपन तंगी में गुजरा था। उनको ढाबे में काम करना पड़ा। यहां तक कि चाय की दुकान में गिलास भी साफ करने पड़े।  – अगस्त, 2014 में ओम पुरी और नसीरुद्दीन शाह एक्टर अनुपम खेर के शो 'द अनुपम खेर शो' में पहुंचे थे, जहां ओम पुरी ने अपनी लाइफ के कई रोचक किस्से शेयर किए थे।    ओम पुरी की लाइफ के कुछ अौर रोचक किस्से वकील से कहा- अपनी नौकरी रख ले, मेरा हिसाब कर दे – ओम पुरी के मुताबिक, "शुरुआती दिनों में मैं चंडीगढ़ में एक वकील के साथ मुंशी…

bhaskar