ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4-0 से जीत की भविष्यवाणी कर फंसे हरभजन सिंह, डेविड वॉर्नर ने दिलाई याद

नई दिल्ली
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज को लेकर भविष्यवाणी करने वाले फिरकी गेंदबाज हरभजन सिंह पहले मैच में भारत की करारी हार के बाद बुरी तरह घिर गए। कंगारू टीम के उपकप्तान डेविड वॉर्नर ने उन्हें बयान याद दिलाया तो भारतीय फैंस ने भी टर्बनेटर से सवाल दागे।

भारत के लिए लम्बे समय तक खेल चुके ऑफ स्पिनर गेंदबाज हरभजन सिंह ने सीरीज शुरू होने से पहले का था कि भारत दौरे पर आई ऑस्ट्रेलियाई टीम अगर अच्छी क्रिकेट खेलती है तो भी मेजबान 3-0 से सीरीज जीतेंगे। चार टेस्ट मैचों की सीरीज में अगर स्पिन की मददगार पिचें होती हैं तो ऑस्ट्रेलिया के जीतने की संभावना नहीं है।’

हरभजन ने कहा था, ‘ऑस्ट्रेलिया की टीम में रिकी पोंटिंग, माइकल क्लार्क और एडम गिलक्रिस्ट जैसे खिलाड़ियों की कमी है। अगर ऑस्ट्रेलियन टीम अच्छा भी खेलती है तो भारत 3-0 से सीरीज जीतेगा, वो भी तब जब ऑस्ट्रेलिया अच्छा खेलेगा नहीं तो भारत 4-0 से जीतेगा।’ उन्होंने कहा कहा था कि इस टीम में सिर्फ डेविड वॉर्नर और स्टीवन स्मिथ ही अच्छे बल्लेबाज हैं, लेकिन वे भी यहां उस तरह की बल्लेबाजी नहीं कर पाएंगे जैसी ऑस्ट्रेलिया में करते हैं।

पुणे में खेले गए पहले टेस्ट मैच में हरभजन की यह भविष्यवाणी गलत साबित हो गई। ऑस्ट्रेलियन टीम ने 333 रनों से जीत दर्ज करते हुए घरेलू पिच पर भारत के विजय रथ को 19 मैचों के बाद रोक दिया। मैच के बाद हरभजन सिंह ने दो ट्वीट कर ऑस्ट्रेलियन टीम और कप्तान स्टीव स्मिथ की बैटिंग की तारीफ की, लेकिन डेविड वॉर्नर को रोकने के लिए यह काफी नहीं था।

वॉर्नर ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की वेबसाइट के उस लिंक को रीट्वीट किया, जिसमें हरभजन सिंह के बयान पर खबर लगी थी। बहुत से भारतीय फैंस ने भी ट्विटर पर हरभजन को उनकी भविष्यवाणी याद दिलाई और कई तरह के सवाल किए।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

क्रिकेट समाचार, India vs England Cricket News in Hindi, Latest Cricket News – Navbharat Times