ऑड-ईवन के दौरान टैक्सी के बढ़े किराए पर HC ने सरकार से मांगा जवाब

राजेश चौधरी, नई दिल्ली

दिल्ली में ऑड-ईवन के दूसरे फेज के पहले वर्किंग डे पर ही लोगों को बढ़ी हुई टैक्सी दरों का सामना करना पड़ा। ऑड-ईवन के कारण ओला और उबर जैसी टैक्सियों के रेट बढ़ाने को लेकर हाई कोर्ट में अर्जी लगायी गई।

हाई कोर्ट ने दिल्ली सरकार को नोटिस जारी किया और कहा की इस मामले में सरकार बताए कि इसको रोकने के लिए क्या कदम उठा रही है। ऐसी टैक्सी कंपनियों के खिलाफ सरकार की ओर से क्या कार्रवाई की गई? कोर्ट के सवाल के जवाब में दिल्ली सरकार ने कहा की ऑड-ईवन के दौरान प्राइवेट टैक्सी कंपनियों पर अलग से लगाम लगाने के लिए सरकार ने फिलहाल कोई इंतजाम नहीं किया है।

हाई कोर्ट ने कहा की आम आदमी को सड़कों पर यूं ही परेशान होने के लिए नहीं छोड़ा जा सकता। कोर्ट ने कहा कि दिल्ली सरकार इस मामले में रेडियो टैक्सी के संचालको से बात करे और कोई समाधान ढूंढ़े। मामले की अगली सुनवाई 25 अप्रैल को होगी

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

दिल्ली समाचार, खबर, हिन्दी Political News Delhi