एशिया मैराथन: गोपी ने रचा इतिहास

डोग्गूआन (चीन)
एशिया मैराथन चैंपियनशिप में टी. गोपी ने रविवार को इतिहास रचा दिया है। इस मैराथन में गोल्ड मेडल हासिल करने वाले गोपी पहले भारतीय पुरुष ऐथलीट बन गए हैं। केरल के 29 वर्षीय निवासी गोपी ने इस मैराथन को 2 घंटे, 15 मिनट और 48 सेकंड में पूरा करते हुए पुरुष वर्ग का खिताब अपने नाम किया।

हालांकि, गोल्ड मेडल जीतने वाले वह तीसरे भारतीय हैं। उनसे पहले भारतीय महिला ऐथलीट आशा अग्रवाल (1985) और सुनीता गोदरा (1992) ने एशिया मैराथन में स्वर्ण पदक हासिल किया था। अपनी अच्छी फॉर्म में चल रहे गोपी ने इस साल नई दिल्ली मैराथन में भी खिताबी जीत हासिल की थी।

उन्होंने इस मैराथन को 2 घंटे, 15 मिनट और 37 सेकेंड में पूरा किया था। इस वर्ग में 2 घंटे, 15 मिनट और 51 सेकंड में रेस पूरा करने वाले उज्बेकिस्तान के पेट्रोव आंद्रे दूसरे स्थान पर रहे। ब्रॉन्ज मेडल मंगोलिया के टी. बयामबाजाव के नाम रहा।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

खेल समाचार, अन्य खेल खबरें, Other Sports News