एवीजे हाइट्स में ब्लैकआउट
|एनबीटी न्यूज, ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा स्थित एवीजे हाइट्स सोसायटी की बिजली दो दिनों से गुल है। सोसायटी पर एनपीसीएल का 58 लाख का बिल बकाया है और कंपनी ने कनेक्शन काट दिया है। गुरुराव को सोसायटी का जेनरेटर भी खराब हो गया और करीब एक हजार परिवारों को गर्मी में रात गुजारनी पड़ी। शुक्रवार सुबह निवासियों ने बिल्डर के खिलाफ प्रदर्शन किया।एवीजे हाइट्स बिल्डर और अलॉटियों के बीच कई मुद्दों को लेकर विवाद है। रविवार को धरने पर बैठे अलॉटियों के साथ मारपीट भी हुई थी, जिसमें बिल्डर के जीएम सहित 10 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। अभी तक किसी की अरेस्टिंग नहीं हुई है। बुधवार को एनपीसीएल ने सोसायटी का बिजली कनेक्शन काट दिया। एवीजे हाइट्स अपार्टमेंट असोसिएशन के सचिव आशीष पराशर का कहना है कि बिल्डर पर एनपीसीएल का 58 लाख रुपये बकाया है। बिल नहीं जमा होने के कारण कनेक्शन काटा गया है।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Uttar Pradesh news in hindi, uttar pradesh news, उत्तर प्रदेश की खबरें, उत्तर प्रदेश के हिंदी समाचार