एयर ट्रैफिक में फिर No-1 रहा दुबई, ये हैं टॉप-10 Busiest Airport
|इंटरनेशनल डेस्क. दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने लगातार दूसरे साल 'वर्ल्ड बिजिएस्ट एयरपोर्ट' का टाइटल बरकरार रखा है। 2015 में एयरपोर्ट ने 7.8 करोड़ से ज्यादा इंटरनेशनल पैसेंजर्स हैंडल किए। 2020 तक यह आंकड़ा 10 करोड़ होने की संभावना है। दुबई ने हीथ्रो से छीना था एयर ट्रैफिक का ताज… – रिपोर्ट के मुताबिक, अकेले दिसंबर में पैसेंजर्स की संख्या 70 लाख 50 हजार थी। – जो अगस्त, 2014 के करीब 65 लाख पैसेंजर्स के आंकड़े से 8.5 फीसदी ज्यादा है। – 2015 में एयरपोर्ट की एवरेज मंथली ट्रैफिक 60 लाख 50 हजार पैसेंजर्स थी। – हालांकि, अगस्त के बाद से एयरपोर्ट पर इंटरनेशनल पैसेंजर्स की संख्या लगातार 70 लाख रही। – 2014 में दुबई ने इंग्लैंड के हीथ्रो एयरपोर्ट को पछाड़कर यह ताज अपने नाम किया था। – हीथ्रो एयरपोर्ट के 6.81 करोड़ पैसेंजर्स के मुकाबले दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने 2014 में 7.04 करोड़ पैसेंजर्स हैंडल किए थे। एयरपोर्ट के सीईओ ने क्या कहा? – दुबई एयरपोर्ट पैसेंजर्स के लिए जल्द नई फैसिलिटी लेकर आएगा। – सीईओ पॉल ग्रिफिथ ने कहा, "यह फैसिलिटी लाखों पैसेंजर्स को वेलकम करने में अहम…