एयरटेल, वोडा और आइडिया को डेटा टैरिफ में करनी पड़ेगी भारी कटौती!

कल्याण पर्बत, कोलकाता
देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनियां- भारती एयरटेल, वोडाफोन इंडिया और आइडिया सेल्युलर को अपने प्रीमियम ग्राहकों को बचाने के लिए जल्द ही डेटा के रेट्स घटाने होंगे क्योंकि रिलायंस जियो इन्फोकॉम ने 1 अप्रैल से 303 रुपये के मंथली चार्ज पर अनलिमिटेड वॉयस और भारी-भरकम 28 जीबी डेटा ऑफर किया है। ऐनालिस्टों और इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स ने यह बात कही है। उनका कहना है कि जियो यह ऑफर इसलिए लेकर आया है क्योंकि वह एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया से वैसे ग्राहक छीनना चाहता है, जिनसे उन्हें मोटी कमाई होती है। माना जा रहा है कि इनमें से कई पहले से ही दूसरे सिम के तौर पर जियो का इस्तेमाल कर रहे हैं।

पढ़ें: जियो ग्राहकों के लिए अंबानी के ये बड़े ऐलान

एक सीनियर इंडस्ट्री एग्जिक्युटिव ने नाम नहीं जाहिर करने की शर्त पर बताया, ‘आने वाली तिमाहियों में मुनाफे में रहने के लिए तीनों बड़ी कंपनियों को इन ग्राहकों को साथ बनाए रखना होगा क्योंकि इनसे वे 60% से अधिक रेवेन्यू हासिल करती हैं।’ इस पर ब्रोकरेज फर्म सैनफर्ड बर्नस्टेन ने बताया कि एयरटेल के पास देशभर में 4G कवरेज है। उसने यह सर्विस भी देश में पहले देनी शुरू की थी। उसके मुताबिक, एयरटेल की ब्रैंड पोजीशन प्रीमियम प्लेयर की है, इसलिए उसके कम ग्राहकों का साथ छोड़ने की आशंका है। उसके मुताबिक, ‘आइडिया के पास दिल्ली में 4G कवरेज नहीं है और मुंबई में उसके पास कम 4G स्पेक्ट्रम है। इसलिए उसके ग्राहक भाग सकते हैं। हमारा मानना है कि वोडाफोन इन दोनों कंपनियों के बीच रहेगी।’

पढ़ें: बनना है जियो का प्राइम मेंबर तो यह है तरीका

अगर ये कंपनियां इन ग्राहकों को साथ बनाए रखने के लिए डेटा रेट्स में भारी कटौती करती हैं तो उन्हें उसकी कीमत चुकानी पड़ेगी। एक बड़ी टेलिकॉम कंपनी के सीनियर एग्जिक्युटिव ने बताया, ‘जियो के बराबर टैरिफ ऑफर करने से एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया का 40 से 50 प्रतिशत रेवेन्यू जा सकता है, जो आमतौर पर वे प्रीमियम ग्राहकों से हासिल करते हैं। रेट घटाने से उनके ओवरऑल आरपू में कमी आएगी और रेवेन्यू-प्रॉफिट में गिरावट।’

पढ़ें: जियो इंपैक्ट से एयरटेल का प्रॉफिट 55% गिरा

इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स का कहना है कि आमतौर पर इन ग्राहकों से महीने में औसतन 700 से 1,000 रुपये का रेवेन्यू मिलता है। अगर वे जियो के बराबर टैरिफ ऑफर करती हैं तो इससे उनकी आमदनी में शॉर्ट टर्म में भारी गिरावट आ सकती है। एक और इंडस्ट्री एग्जिक्युटिव ने बताया कि पिछले साल सितंबर में जियो की एंट्री के बाद तीनों कंपनियों को हाई ऐंड ग्राहकों को बचाने की पर्याप्त कोशिश नहीं करने की भारी कीमत चुकानी पड़ सकती है। उन्होंने बताया, ‘अभी उनका ध्यान प्री-पेड ग्राहकों को डिस्काउंट देकर साथ बनाए रखने पर है। उन्होंने टॉप ऐंड ग्राहकों को बचाने की खास कोशिश नहीं की है, जिन्हें जियो का 28 GB का ऑफर अच्छा लग सकता है।’

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

बिज़नस न्यूज़, व्यापार समाचार भारत, वित्तीय समाचार, News from Business