एमसीडी में कूड़ा उठाने में भी भ्रष्टाचार: आप
|नई दिल्ली
आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया है कि बीजेपी शासित एमसीडी में कूड़ा उठाने में भी भ्रष्टाचार किया जा रहा है। ‘आप’ लीडर्स ने कहा कि एमसीडी पर ये गंभीर आरोप लग रहे हैं कि ठेकेदारों से मिलकर एमसीडी में बीजेपी नेता कूड़ा उठाने में बड़े घोटाले को अंजाम दे रहे हैं।
आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया है कि बीजेपी शासित एमसीडी में कूड़ा उठाने में भी भ्रष्टाचार किया जा रहा है। ‘आप’ लीडर्स ने कहा कि एमसीडी पर ये गंभीर आरोप लग रहे हैं कि ठेकेदारों से मिलकर एमसीडी में बीजेपी नेता कूड़ा उठाने में बड़े घोटाले को अंजाम दे रहे हैं।
‘आप’ के दिल्ली संयोजक दिलीप पांडे ने कहा कि एमसीडी में कूड़ा उठाने में भी भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं और यह आरोप एमसीडी विजिलेंस की जांच के आधार पर लगे हैं। यह सामने आया है कि साउथ एमसीडी डंपिंग यार्ड में जिस ठेकेदार का ट्रक पकड़ा गया है।
दरअसल वो ठेकेदार नॉर्थ एमसीडी में कूड़ा उठाने का काम करता है। गैरकानूनी तरीके से साउथ एमसीडी के जोन में आए इस ट्रक की क्षमता कुल 8 टन कूड़ा उठाने की थी, लेकिन उस ट्रक से 15 टन कूड़े की पर्ची भी बरामद हुई।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।