एडवांस देने के बहाने कार ले उड़ा

प्रस, नोएडा : पुरानी डस्टर गाड़ी खरीदने के लिए एक लाख रुपये एडवांस देने के बहाने एक शख्स जनरल मैनेजर की इंडिवर कार ले उड़ा। फेज टू पुलिस ने बुलंदशहर से कार बरामद कर ली है। हालांकि अभी आरोपी को नहीं पकड़ा जा सका है।

पुलिस के अनुसार, सेक्टर-2 में एक मोटर कंपनी के सर्विस सेंटर के जीएम राजेंद्र वर्मा को एक शख्स ने बीते सोमवार को फोन कर कहा कि वह उनसे पुरानी डस्टर गाड़ी लेना चाहता है और इसके लिए एक लाख रुपये एडवांस में देना चाहता है। रुपये लेने के लिए आरोपी ने उन्हें किसी को भेजने को कहा। इस पर उन्होंने ड्राइवर को अपनी इंडिवर गाड़ी लेकर भेज दिया। सेक्टर-47 में ड्राइवर मिथिलेश को अपना नाम प्रशांत बताने वाला वह शख्स मिला। प्रशांत ने ड्राइवर को कहा कि रुपये सेक्टर-82 में उसके घरवालों के पास हैं। सेक्टर-82 में एक घर की पहली मंजिल पर पहुंचकर उसने ड्राइवर से कहा कि वह मोबाइल फोन गाड़ी में भूल आया है। चाबी लेकर वह नीचे गया और गाड़ी लेकर चंपत हो गया। गाड़ी मालिक ने मामले की रिपोर्ट फेज टू पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट दर्ज करवाई।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Uttar Pradesh news in hindi, uttar pradesh news, उत्तर प्रदेश की खबरें, उत्तर प्रदेश के हिंदी समाचार