एक SMS से पता करें कि TRAIN में सीट है या नहीं?

यूटिलिटी डेस्क। IRCTC ने पैसेंजर्स की सुविधा के लिए कुछ समय पहले Railway on SMS की फैसिलिटी लॉन्च की। नेशनल इन्क्वायरी ‘139-रेल-संपर्क’ नाम की इस सर्विस का लाभ उठाने के लिए 139 पर पैसेंजर्स को सिर्फ एक SMS भेजना होगा और उन्हें सारी डिटेल्स मिल जाएगी। इससे पैसेंजर्स को बहुत सुविधा मिल गई है। dainikbhaskar.com आज आपको बताने जा रहा है कि इंडियन रेलवे की इस सर्विस से कौन-कौन से फायदे हैं और उसे कैसे लाभ पा सकते हैं।   एक SMS से ट्रेन की सारी इन्क्वायरी हो जाएगी। जानने के लिए पढ़ें आगे की स्लाइड्स…

bhaskar