‘एअर इंडिया ऐसी लापरवाही नहीं कर सकती…’, AAIB की रिपोर्ट पर केबिन क्रू मेंबर की मां का बड़ा बयान
AAIB Report on Ahmedabad Plane Crash अहमदाबाद प्लेन क्रैश के एक महीने बाद AAIB ने रिपोर्ट जारी की। हादसे में बेटी खोने वाली प्रमिला पाटिल ने एअर इंडिया का बचाव किया। प्रमिला ने 12 जून को अपनी बेटी मैथली पाटिल को खो दिया जो एअर इंडिया की फ्लाइट AI171 की क्रू मेंबर थीं। AAIB रिपोर्ट के अनुसार हादसा फ्यूल कंट्रोल स्विच बंद होने से हुआ।
