उस खुफिया फैक्ट्री की PHOTOS, जहां बनता था सबसे तेज रफ्तार एयरक्राफ्ट

इंटरनेशनल डेस्क। ये फोटोज दिखाती हैं कि 1960 में कैलिफोर्निया में इंजीनियरों ने किस तरह खुफिया तरीके से अमेरिकी एयरफोर्स के लिए एसआर-71 ब्लैकबर्ड तैयार किया था। ये वो विमान है, जिसके नाम अब तक का सबसे तेज एयरक्राफ्ट होने का रिकॉर्ड है। लॉकहीड एसआर-71 ब्लैकबर्ड लंबी दूरी वाला सामरिक स्पाई विमान है। ये तस्वीरें बताती हैं कि कैलिफोर्निया के बरबैंक में खुफिया परिस्थितियों में किस तरह लॉकहीड तीन तरह के ब्लैकबर्ड ए, बी और सी बनाती थी।    ये एयरफ्राफ्ट अमेरिकी एयरोस्पेस कंपनी लॉकहीड एक ब्लैक प्रोजेक्ट के तहत बनाती थी। ये एक मिलिट्री प्रोजेक्ट था। जुलाई 1976 से अब तक एसआर-71 ब्लैकबर्ड के नाम सबसे तेज एयरफ्राफ्ट का रिकॉर्ड है, जिसकी रफ्तार 3,530 किलोमीटर प्रति घंटा (2,193 mph) है। अमेरिका के मशहूर एयरोस्पेस इंजीनियर क्लेरेंस केली जॉनसन ने ही इसकी डिजाइन के लिए कई नायाब कॉन्सेप्ट दिए थे। एसआर-71 का डिजाइन बुनियादी विशेषताओं के साथ ही एक आधुनिक खुफिया विमान की तरह कार्य करने के लिए तैयार किया गया था।   ब्लैकबर्ड ने अमेरिकी एयरफोर्स में 1964 से 1998 तक अपनी सेवाएं दीं और…

%e0%a4%89%e0%a4%b8-%e0%a4%96%e0%a5%81%e0%a4%ab%e0%a4%bf%e0%a4%af%e0%a4%be-%e0%a4%ab%e0%a5%88%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%9f%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%80-photos-%e0%a4%9c%e0%a4%b9

bhaskar