उप्र परिवहन निगम कार्मियों की सभी छुट्टियों पर प्रतिबंध

मेरठ
रक्षाबन्धन पर्व के मद्देनजर उत्तर प्रदेश परिवहन निगम (उप्र रोडवेज) के कर्मचारियों तथा अधिकारियों के 16 अगस्त से 21 अगस्त तक सभी प्रकार के अवकाशों पर न केवल प्रतिबंध लगा दिया गया है बल्कि इस अवधि में लगातार ड्यूटी करने वाले कार्मिकों के लिए प्रोत्साहन योजना मुख्यालय स्तर से लागू की जाएगी। उप्र रोडवेज के मेरठ क्षेत्र के प्रबन्धक मनोज कुमार पुंडीर ने बताया कि रक्षाबन्धन पर्व पर यात्रियों की भारी भीड उमडती है।

ऐसे में यात्रियों को परिवहन सुविधा उपलब्ध कराने के लिए 16 अगस्त से 21 अगस्त की अवधि में रोडवेज के किसी भी चालक, परिचालक एवं तकनीकी कार्मिकों को किसी भी प्रकार का अवकाश विशेष परिस्थितियों को छोड़कर स्वीकृत नहीं किया जाएगा। संविदा पर कार्यरत कार्मिकों कार्मिकों पर भी यह आदेश लागू रहेगा। पुंडीर के अनुसार रक्षाबन्धन पर्व के मौके पर मेरठ से दिल्ली, देहरादून, हरिद्वार, ऋषिकेश, आगरा, लखनऊ, बरेली आदि सभी स्थानों के लिए पर्याप्त संख्या में बसों के संचालन की व्यवस्था की जा रही है. सेवा प्रबन्धक एस एल शर्मा ने 16 अगस्त से 21 अगस्त के बीच रोडवेज के सभी वाहनों को ऑन रोड कराए जाने के कड़े निर्देश समस्त डिपो फोरमैनों को दिए हैं।

सेवा प्रबन्धक के अनुसार, ऑफ रोड तथा ब्रेक डाउन की अवस्था में संबंधित डिपो फोरमैनों के खिलाफ कडी कार्रवाई की जाएगी।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Uttar Pradesh news in hindi, uttar pradesh news, उत्तर प्रदेश की खबरें, उत्तर प्रदेश के हिंदी समाचार