उपमुख्यमंत्री केशव ने दी यूपी को गढ्ढा मुक्त करने की नई डेडलाइन

मीरजापुर
सीएम योगी आदित्यनाथ ने 15 जून तक उत्तर प्रदेश को गढ्ढा मुक्त राज्य बनाने की घोषणा की थी। मगर उनका यह वादा बरसात आते ही पानी में बह गया था। अब एक बार उप मुख्यमंत्री ने जनता के सामने गढ्ढे भरने की नई डेडलाइन रख दी है। उन्होंने कहा है कि फरवरी तक प्रदेश की सड़क गढ्ढा मुक्त हो जाएगा।

केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि बरसात के कारण सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के अभियान में थोड़ी दिक्कत हुई थी। अब मौसम बेहतर होने के कारण इस अभियान को तेज किया जाएगा। इस बार गढ्ढा मुक्त करने के लिए फरवरी तक समय लगेगा। सड़कों की हालत सुधारने में प्रदेश सरकार पूरा ध्यान दे रही है। इसे देखते हुए विंध्य क्षेत्र के विकास के लिए 15 करोड़ रुपए देने का ऐलान भी कर दिया। वह बुधवार को मां विंध्यवासिनी देवी के दर्शन के लिए दरबार में मौजूद थे।

विंध्य क्षेत्र को पर्यटकों से जोड़ने के लिए यह घोषणा की गई। विध्यवासिनी देवी में हर साल लाखों की संख्या में पर्यटक जाते हैं। यहां नवरात्र के मेले में श्रद्धालुओं को किसी तरह की कोई असुविधा न हो इसके लिए बेहतर व्यवस्था की जा रही है।

केशव प्रसाद मौर्य ने जमुई-अहरौरा मार्ग के निर्माण के लिए 33 करोड़, औराई-मिर्जापुर मार्ग को फोर लेन करने के लिए 80 करोड़ और भटौली व चुनार घाट पुल निर्माण के लिए चार करोड़ रुपये दिए जाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि इन पुलों का निर्माण मई 2018 में पूरा कर लिया जाएगा। सड़क और पुल निर्माण को लेकर डिप्टी सीएम ने गेस्ट हाउस में जिले के अफसरों की बैठक ली। इस दौरान नगर विधायक रत्नाकर मिश्र, मझवां की सुचिश्मिता मौर्य, राहुल कोल व डीएम बिमल कुमार दुबे, एसपी आशीष तिवारी, पीडब्लूडी के एग्जिक्युटिव इंजिनियर, सुपरिंटेंडेंट समेत अन्य लोग मौजूद थे।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

UP News in Hindi, उत्तर प्रदेश समाचार – Latest UP News in Hindi, Uttar Pradesh News