उड़ता पंजाब: HC में आज सुनवाई, निहलानी बोले- 13 कट के साथ दिया A सर्टिफिकेट

मुंबई. 'उड़ता पंजाब' के कई सीन काटने के सेंसर बोर्ड के फरमान के खिलाफ प्रोड्यूसर्स की अपील पर बॉम्बे हाईकोर्ट में सोमवार को अहम सुनवाई है। कोर्ट ने पिछली सुनवाई के दौरान प्रोड्यूसर्स से कहा था कि फिल्म शब्दों से नहीं, उसकी कहानी से चलती है। इस बीच, सेंसर बोर्ड के चेयरमैन पहलाज निहलानी ने कहा कि फिल्म को 13 कट और कुछ गंदे शब्दों को हटाकर 'ए' सर्टिफिकेट दिया गया है। उन्होंने कहा- "टाइटल हमने कभी काटा ही नहीं था। कुल 13 कट्स दिए हैं। अब प्रोड्यूसर और कोर्ट जाने।" क्या कहा निहलानी ने और क्या है ये मामला…      – बोर्ड के चेयरमैन निहलानी ने रविवार को भोपाल में कहा – "5डी सेक्शन-18 के हिसाब से स्टेट के नाम निकालने पड़ते हैं।" –  "मैंने कभी नहीं कहा कि मैं पीएम का चमचा हूं। मैंने देश के पीएम की बात की, किसी स्पेशल शख्स की नहीं। मैं भी एक सिटिजन हूं, जो पीएम की रिस्पेक्ट करता है।" – "मैंने अपना काम कर दिया है, अब कोर्ट और डायरेक्टर जाने।"  – "मैंने 50 साल सिनेमा को दिए हैं। मैंने कुर्सी मांगी नहीं थी। यदि मैं योग्य नहीं हूं तो बेशक मुझे हटा…

bhaskar