ईरान और 6 बड़ी ताकतों के बीच न्‍यूक्लियर डील फाइनल, गिरीं तेल की कीमतें

वियना. ईरान और दुनिया के सबसे ताकतवर छह देशों (अमेरिका, रूस, ब्रिटेन, चीन, फ्रांस और जर्मनी) के बीच लंबे समय से चला आ रहा न्‍यूक्लियर विवाद सुलझ गया है। मंगलवार को ईरान और छह सुपर पावर्स के प्रतिनिधियों के बीच कुछ ही मिनट की मीटिंग के बाद डील फाइनल हो गई। हालांकि, अभी इसका ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं किया गया है। इस डील की खबरें सामने आते ही वर्ल्ड मार्केट में तेल की कीमतों में गिरावट देखी गई। अमेरिकी बाजार में क्रूड ऑयल की कीमत 56.96 प्रति बैरल से 51.12 पर बैरल हो गई। एक्सपर्ट्स मानते हैं कि इस डील के लागू होने के बाद वर्ल्ड मार्केट में तेल की कीमतें और भी कम हो सकती हैं। हालांकि, इसमें कुछ महीने लगेंगे, क्योंकि इस डील की शर्तें तुरंत इफेक्ट में नहीं लाई जा सकतीं।    ईरान को क्या होगा फायदा इस डील के बाद ईरान पर लंबे समय से लगे आर्थिक प्रतिबंध हटा लिए जाएंगे। डील के बाद ईरान के एक डिप्लोमैट ने नाम न बताने की शर्त पर कहा, “आखिरकार, हम एक अच्छे नतीजे पर पहुंचे गए हैं, भगवान हमारे देश की रक्षा करेगा।”    दुनिया और भारत को क्या हासिल होगा इस समझौते के बाद…

bhaskar