ईद पर फैशन में आया मोदी का कुर्ता

कानपुर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब एक और ट्रेंड सेट करने जा रहे हैं। मोदी जैसे कुर्ते पहनते हैं, उन्हें लेकर लोगों में खासा क्रेज है और जैसे-जैसे ईद नजदीक आ रही है, इनकी मांग बढ़ती ही जा रही है। इस ईद पर युवाओं ने वेस्टर्न कैजुअल के साथ ‘पीएम कुर्ते’ को पहनने की प्लानिंग की है।

रमजान का महीना खत्म होने को है और ईद के मद्देनजर लोग खूब खरीदारी कर रहे हैं, जिनमें सबसे ज्यादा कपड़ों की खरीदारी हो रही है। इनमें ‘मोदी कुर्ता’ सबसे ज्यादा डिमांड में है। अभी तक ईद पर जॉर्जेट या सूती कपड़े पर कढ़ाई वाले कुर्ते डिमांड में रहते थे, लेकिन इस बार ‘मोदी कुर्ता’ लोगों को लुभा रहा है।

आम तौर पर पीएम नरेंद्र मोदी आधी बांह वाले कुर्ते में नजर आते हैं, जिसकी लंबाई थोड़ी कम होती है। लिनेन से बने ऐसे ही कुर्ते लोगों को भा रहे हैं। नवीन मार्केट में कपड़े की दुकान लगाने वाले बताते हैं, ‘इस साल प्रधानमंत्री मोदी ने नया ट्रेंड सेट किया है। भारी तादाद में युवा आधी बांह वाले कुर्ते खरीद रहे हैं, जिन्हें ‘मोदी कुर्ता’ नाम दिया गया है।’

इन कुर्तों की लागत 300 रुपए से लेकर 2,000 रुपए तक आती है जो इसकी कढ़ाई पर निर्भर करती है। मोदी की पसंद वाले कुर्ते बाजार में गुलाबी, हरे, नीले और नारंगी जैसे कई हल्के रंगों में मौजूद हैं। मेस्टन रोड पर कपड़े की दुकान के एक अन्य मालिक बताते हैं, ‘ईद के दौरान लोग सफेद रंग का कुर्ता पहनना पसंद करते हैं, लेकिन इस बार मोदी ने लोगों की पसंद बदल दी है। इस साल लोग मोदी कुर्ते की मांग कर रहे हैं। खादी और लिनेन के बने कुर्ते मांग में हैं।’

इन कुर्तों के बारे में बात करने पर कुछ युवा बताते हैं, ‘खादी वाले मोदी कुर्ते हमारे बजट की कीमतों पर उपलब्ध हैं। मौसम के हिसाब के इन्हें पहनना काफी आराहदेह है। जींस के साथ यह काफी फैशनेबल भी लगते हैं।’

इस खबर को इंग्लिश में पढ़ने के लिए क्लिक करें: Modi kurta turns into a fashion trend this Eid

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Navbharat Times