इस तानाशाह के राज में मुफ्त थी बिजली, रहने को मकान भी देती थी सरकार

इंटरनेशनल डेस्क. दुनिया भर में क्रूरता का दूसरा नाम माने जाने वाले लीबिया के पूर्व शासक जनरल मुअम्मर गद्दाफी का 7 जून को जन्मदिन है। 2011 में 20 अक्टूबर को गद्दाफी को अपने ही होमटाउन सिर्त में एक संदिग्ध सैन्य हमले में मार गिराया गया था। गद्दाफी भले ही अपने शासन काल में बर्बर रहा हो, लेकिन इस बात को भी झुठलाया नहीं जा सकता, कि इस शासक ने अपनी देश की जनता के लिए जितना किया, उतना शायद ही कोई कर सके। गद्दाफी और उसके शासन से जुड़ी ऐसी कई बातें हैं, जिनके बारे में कम लोग जानते होंगे। आइए जानते हैं गद्दाफी और लीबिया के बारे में कुछ ऐसी बातें…

bhaskar