इस्लामाबाद में रहने वाले 800 हिंदुओं के लिए बनेगा मंदिर और श्मशान
|इस्लामाबाद. पाकिस्तान की राजधानी में रहने वाले 800 हिंदुओं के लिए जल्द ही मंदिर और श्मशान बनाया जाएगा। कैपिटल डेवेलपमेंट अथॉरिटी (CDA) ने मंदिर, कम्युनिटी सेंटर और श्मशान के लिए जमीन अलॉट कर दी है। पाकिस्तान के अखबार ‘द एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ के मुताबिक, इस्लामाबाद में रहने वाले हिंदू लंबे समय से मंदिर और श्मशान के लिए जमीन की डिमांड कर रहे थे, जिसे पूरा कर दिया गया है। रावलपिंडी जाते हैं अंतिम संस्कार के लिए… – रिपोर्ट के मुताबिक, इस्लामाबाद में मंदिर और श्मशान के लिए सेक्टर H-9 में आधा एकड़ जमीन दी गई है। – इस्लामाबाद में मंदिर ना होने की वजह से हिंदू कम्युनिटी को दीवाली और दूसरे त्योहार अपने घरों में ही मनाने पड़ते हैं। – यहां श्मशान भी नहीं है, जिसके चलते किसी का निधन होने पर अंतिम संस्कार के लिए उन्हें रावलपिंडी या अपने होमटाउन ले जाना पड़ता है। – इस्लामाबाद और रावलपिंडी में सिर्फ एक कृष्ण मंदिर है। हालांकि, रावलपिंडी में कुछ छोटे-छोटे मंदिर हैं। – सीडीए ने मंदिर के लिए जमीन उस प्लाट के नजदीक दी है जो कि पाकिस्तान की बुद्धिस्थ सोसाइटी को…