इराक के अल बगदादी पर इस्लामिक स्टेट का कब्जा, 300 अमेरिकी नौसैनिक फंसे

बगदाद। इराक  के पश्चिमी शहर अल बगदादी पर इस्लामिक स्टेट के आतंकवादियों ने कब्जा कर लिया है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आईएसआईएस द्वारा अल बगदादी शहर पर कब्जा करने से अमरीकी नौसेना द्वारा इराकी सैनिकों को दिए जा रहे प्रशिक्षण स्थल पर खतरा बढ़ गया है। सोशल मीडिया और ब्लॉग्स पर दी जा रही जानकारी के अनुसार, ऐन असद एयर बेस पर 300 अमेरिकी नौसैनिक फंसे हुए हैं। यह भी बताया जा रहा है कि अल बगदादी से 50 किलोमीटर दूर स्थित रमादी शहर पर भी आतंकियों ने कब्जा कर लिया है। हालांकि, इसकी पुष्टि नहीं हुई है।    जिला प्रबंधक नाजी अराक ने बताया कि अल बगदादी शहर के 90 प्रतिशत हिस्सों पर आतंकवादियों का कब्जा है। उन्होंने बताया कि आतंकवादियों ने अल बगदादी पर दो दिशाओं से हमला किया और शहर के ज्यादातर हिस्सों को अपने कब्जे में ले लिया। इस हमले में किसी के मारे जाने की खबर नहीं है।   इराक में मौजूद अमरिकी अधिकारियों ने इस मामले में कोई प्रतिक्रिया नहीं दी, जबकि रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने प्रतिक्रिया देने से मना कर दिया।    

bhaskar