इन देशों में धड़ल्ले से बिकता है कुत्ते का मांस, क्रूरता से भरी है कत्ल की प्रॉसेस

इंटरनेशनल डेस्क. ताइवान की पार्लियामेंट ने कुत्ते-बिल्ली के मांस पर बैन लगा दिया है। पार्लियामेंट ने एनिमल प्रोटेक्शन एक्ट में सुधार करते हुए यह फैसला सुनाया है। यह बैन तुरंत प्रभाव से लागू कर दिया गया है। यानी की कुत्ते-बिल्ली के मांस बेचने या खरीदने वाले को 1,640 से 8,200 (करीब 5 लाख, 30 हजार रुपए) तक का चालन भरना पड़ सकता है। हालांकि, कुत्ते-बिल्लियों का मांस खाने वाला ताइवान इकलौता देश नहीं है। दुनिया में ऐसे कई देश हैं, जहां इन जानवरों के मांस की काफी डिमांड है और इन्हें उन्हें क्रूरता से मारा जाता है। आगे की स्लाइड्स में पढ़ें, चीन में उतार दी जाती है जिंदा कुत्तों की खाल…

bhaskar