इटली के भुतहा गांवों में 72 रु. में बिक रहे हैं घर, फिर भी नहीं मिल रहे खरीददार

मिलान। इटली के गांगी, सिसिली, केरेगा लिगर, पिडमॉन्ट और लेके नी मार्सी इलाकों में सिर्फ 72 रुपए में घर बिक रहे हैं। फिर भी इन घरों को खरीदने के लिए ग्राहक नही मिल रहे हैं क्योंकि इन इलाकों को भुतहा और खराब किस्मत वाली जगह के तौर पर देखा जाता है।    कहा जाता है कि यहां रहने पर रोजगार नहीं मिलता। अक्सर प्राकृतिक आपदाएं आती रहती और कई बार लोगों का अपहरण भी कर लिया जाता है। इसलिए डर से लोग यहां रहना पसंद नहीं करते।   इटली के मेयर ने घोषणा की है कि लोगों को एक यूरो यानी सिर्फ 72 रुपए में घर दिया जाएगा। हालांकि, एक शर्त भी पूरी करनी होगी कि इन घरों का मेंटेनेंस करने के लिए 18 लाख रुपए खर्च करने होंगे, क्योंकि ये काफी पुराने हैं।    आगे की स्लाइड्स में देखिए, इन गांवों की फोटोज।

bhaskar