इंडियन हॉकी टीम न्यू जीलैंड से मुकाबले को तैयार

नई दिल्ली

अभ्यास मैचों में ए टीमों के खिलाफ शानदार जीत दर्ज करने के बाद भारतीय पुरुष हॉकी टीम मंगलवार को पूरे आत्मविश्वास के साथ न्यू जीलैंड से खेलेगी। दोनों टीमों का आखिरी मुकाबला हीरो हॉकी इंडिया वर्ल्ड लीग फाइनल 2014 में हुआ था जिसमें न्यू जीलैंड विजयी रहा था।

न्यू जीलैंड टीम को अपने मैदान पर खेलने का फायदा मिलेगा लेकिन पिछले दो मैच जीतने के बाद भारत के हौसले भी बुलंद है। भारतीयों ने दोनों मैचों में आक्रामक हॉकी खेली है और कई गोल किए हैं।

एस के उथप्पा, आकाशदीप सिंह और एस वी सुनील के फॉर्म में रहते भारतीयों की नजरें एक बार फिर उसी तरह का आक्रामक खेल दिखाने पर होगी। भारत के मुख्य कोच और हाई परफॉर्मेंस निदेशक रोलेंट ओल्टमेंस ने कहा, ‘पिछले दो मैचों से हमने काफी कुछ सीखा और हम यहां के हालात के अनुरूप ढलने में भी कामयाब रहे।’

उन्होंने कहा, ‘सबसे अच्छी बात यह रही कि हमने फील्ड गोल किए जो विरोधी सर्कल के भीतर घुसकर उसके डिफेंस को नेस्तनाबूद करने की टीम की क्षमता बताता है। यह अच्छा संकेत है और उम्मीद है कि यह जारी रहेगा।’

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Navbharat Times