‘इंग्लैंड दौरे के लिए उसकी जगह…’, श्रेयस को लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर का चौंकाने वाला बयान, सरफराज-जुरेल का दिया उदाहरण
भारतीय क्रिकेटी टीम 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इन दिनों इंग्लैंड के दौरे पर है। इस सीरीज के लिए श्रेयस अय्यर को भारतीय टीम में नहीं चुना गया था। अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने बताया कि उन्हें टीम में जगह क्यों नहीं मिली है। इसके अलावा उन्होंने सरफराज खान और ध्रुव जुरेल का उदाहरण भी दिया है।
