आर्मी चीफ रावत मंगलवार से करेंगे नेपाल का तीन दिवसीय दौरा

काठमांडू
सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत नेपाल के सेना दिवस में शिरकत करने के लिए मंगलवार को यहां तीन दिवसीय यात्रा पर आएंगे। इसका आयोजन हिमालयी राष्ट्र की स्थापना के 250 साल पूरे होने के मौके पर हो रहा है। नेपाल के सेना प्रमुख राजेंद्र छेत्री के आमंत्रण पर जनरल रावत नेपाल का दौरा कर रहे हैं। भारत-नेपाल के राजनयिक संबंधों के भी 70 साल पूरे हो रहे हैं।

भारतीय सेना प्रमुख सेना दिवस के उपलक्ष्य में नेपाल सेना द्वारा आयोजित एक समारोह में विशेष अतिथि होंगे। यह देश के एकीकरण के 250 साल पूरे होने पर हो रहा है। गोरखा राजा नारायण शाह ने 1769 में दर्जनों छोटे राज्यों को मिलाकर वृहद नेपाल की स्थापना की थी। नेपाल सेना की ओर से जारी बयान में कहा गया, ‘लंबे समय से नेपाल सेना और भारतीय सेना के बीच करीबी और सौहार्दपूर्ण रिश्ता रहा है और खास मौके पर नेपाली और भारतीय सेना प्रमुखों को आमंत्रित करने की परंपरा रही है।’

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

ASIAN Countries News in Hindi, बाकी एशिया समाचार, Latest ASIAN Countries Hindi News, बाकी एशिया खबरें