आरडब्ल्यूए डिमांड
|कविनगर के बी-ब्लॉक को पॉश माना जाता है। क्योंकि ब्लॉक में बैंक और डाकघर भी हैं, जहां कविनगर ही नहीं पूरी सिटी से लोग आते हैं। वहीं, इलाके के लोग काफी जागरूक हैं और अपनी समस्याओं को लेकर आवाज भी उठाते हैं, जिससे कई समस्याओं का सामधान भी हुआ है। मगर कई समस्याएं ऐसी हैं जिनके लिए रेजिडेंट्स आजतक संघर्ष कर रहे हैं। इन समस्याओं के बारे में बता रहे हैं बी ब्लॉक की आरडब्ल्यूए अध्यक्ष शिवराज सिंह त्यागी : समस्या : शिवराज सिंह त्यागी बताते हैं कि ब्लॉक की सबसे बड़ी समस्या नालों का जाम रहना है। इसके अलावा कई स्थानों पर गंदगी भी पड़ी रहती है। गंदगी के चलते मच्छर पैदा होते हैं और बीमारी फैलने की आशंका बनी रहती है। वहीं, आवारा पशुओं का जमावड़ा रहने से बच्चे घर से बाहर निकलने से डरते हैं। इलाके कही ज्यादातर स्ट्रीट लाइटें भी बंद पड़ी रहती हैं, जिससे शाम होते ही ब्लॉक में अंधेरा छा जाता है। डिमांड : रेजिडेंट्स की मांग है कि जाम नालों की सफाई की जाए ताकि मच्छर न पनपे और बीमारियां न फैले। इसके अलावा बिजली के जो तार कई साल पुराने हैं, उन्हें बदला जाए ताकि वे बार-बार न टूटें और तार बिजली बाधित न हो। स्ट्रीट लाइटों को भी ठीक किया जाए।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।