आप-बीजेपी के खिलाफ सड़क पर उतरेंगे 25 हजार कांग्रेसी

विशेष संवाददाता, नई दिल्ली

कांग्रेस पेंशन और सफाई कर्मचारियों के मामले को लेकर केंद्र सरकार और केजरीवाल सरकार को घेरने की तैयारी में है। प्रदेश कांग्रेस ने फैसला किया है कि इन दोनों मामलों को लेकर कांग्रेसी कार्यकर्ता सोमवार को सड़कों पर उतरकर तीनों एमसीडी के 12 जोन पर प्रदर्शन करेंगे।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन का कहना है कि दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार और केंद्र की बीजेपी सरकार की टकराहट के कारण एमसीडी के सफाई कर्मचारी और लोग पिस रहे हैं। दिल्ली में ऐसे हालात के लिए पूरी तरह से दोनों जिम्मेदार हैं। दोनों टकराव की राजनीति कर रहे हैं, सड़कों पर कूड़े के ढेर लग गए हैं और लोगों का घरों से निकलना तक दूभर हो गया है। इन दोनों की सियासी जंग के कारण दिल्ली की हालत लगातार बिगड़ती जा रही है, लेकिन इस मसले पर कांग्रेस चुप नहीं बैठेगी।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन का कहना है कि दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार और केंद्र की बीजेपी सरकार की टकराहट के कारण एमसीडी के सफाई कर्मचारी और लोग पिस रहे हैं। दिल्ली में ऐसे हालात के लिए पूरी तरह से दोनों जिम्मेदार हैं। दोनों टकराव की राजनीति कर रहे हैं, सड़कों पर कूड़े के ढेर लग गए हैं और लोगों का घरों से निकलना तक दूभर हो गया है। इन दोनों की सियासी जंग के कारण दिल्ली की हालत लगातार बिगड़ती जा रही है, लेकिन इस मसले पर कांग्रेस चुप नहीं बैठेगी।

माकन ने बताया कि कांग्रेस का प्लान है कि एमसीडी के हर जोनल कार्यालय पर कांग्रेस के कार्यकर्ता सुबह 9 से 12 बजे तक प्रदर्शन करेंगे। एक जोनल कार्यालय पर करीब 3 हजार से 4 हजार लोगों के जमा होने का टारगेट रखा गया है। इस प्रकार से पूरी दिल्ली में करीब 25 हजार लोग सड़क पर उतरकर एमसीडी के जोनल ऑफिसों पर प्रदर्शन करेंगे।

माकन ने बताया कि कांग्रेस का प्लान है कि एमसीडी के हर जोनल कार्यालय पर कांग्रेस के कार्यकर्ता सुबह 9 से 12 बजे तक प्रदर्शन करेंगे। एक जोनल कार्यालय पर करीब 3 हजार से 4 हजार लोगों के जमा होने का टारगेट रखा गया है। इस प्रकार से पूरी दिल्ली में करीब 25 हजार लोग सड़क पर उतरकर एमसीडी के जोनल ऑफिसों पर प्रदर्शन करेंगे।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने बताया कि सफाई कर्मचारियों के साथ-साथ एमसीडी ने बुजुर्ग पेंशन, विधवा पेंशन बंद कर दी है इससे लोगों का बुरा हाल है। सोमवार को सभी जगह प्रदर्शन करने के लिए तीनों एमसीडी के विपक्ष के नेता, कांग्रेसी पार्षदों और कांग्रेसी नेताओं के साथ मीटिंग की जा रही है ताकि लोगों की आवाज को मजबूती के साथ उठाया जा सके।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Navbharat Times

Tags:, , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , ,