आप धोखेबाजों की पार्टी, मान्यता रद्द होः बागी सांसद

नई दिल्ली
आम आदमी पार्टी (आप) को मिले करीब 27 करोड़ रुपये के चंदे के लिए पार्टी की ओर से तैयार आडिट रिपोर्ट में विसंगतियां होने के आयकर विभाग के दावे के साथ आप के बागी सांसद हरिंदर सिंह खालसा ने शुक्रवार को मांग की कि पार्टी की मान्यता समाप्त कर देनी चाहिए। खालसा पंजाब में फतेहगढ़ साहिब (सुरक्षित) सीट से लोकसभा सांसद हैं।

उन्होंने कहा कि यदि पार्टी ने कानून का उल्लंघन किया है तो उसे सजा मिलनी चाहिए। यह पूछे जाने पर कि क्या आप की मान्यता समाप्त कर दी जानी चाहिए, खालसा ने कहा, ‘हां, यह अच्छी बात होगी। यह एक ऐसी पार्टी है जो बेईमानी पर आधारित है और यह धोखेबाजों की पार्टी है।’

यह पूछे जाने पर कि क्या आप पंजाब चुनाव में जीत दर्ज करेगी, खालसा ने कहा, ‘यदि ऐसा होता है, तो पंजाब तबाह हो जाएगा। अरविंद केजरीवाल सभी को सजा देने की बात करते हैं, कभी कभी वह कहते हैं कि वह नरेंद्र मोदी को किसी समय कुछ करेंगे और कभी किसी और को कुछ करने की बात करते हैं। वह ये बातें बहुत ही अनुचित तरीके से कहते हैं। यदि उन्हें सभी का अपमान करने का अधिकार है तो यदि उन्होंने कानून का उल्लंघन किया है तो उन्हें सजा मिलनी चाहिए।’

उन्होंने आरोप लगाया कि पार्टी ‘केवल नाटक करने में लिप्त है।’ खालसा ने कहा, ’67-68 वर्ष की आयु में मैं इन लोगों, इन धोखेबाजों, इन आप के लोगों द्वारा ठग लिया गया। ये सभी धोखेबाज हैं। मुझे शर्म आती है कि मेरे जैसा एक शिक्षित व्यक्ति, इस उम्र में इनकी बातों में आ गया और उनकी पार्टी मेें शामिल हो गया।’

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

दिल्ली समाचार, खबर, हिन्दी Political News Delhi