आखिर 26 साल के इस युवा ने क्यों बांटे 200 करोड़ रुपए, FB पर मची खलबली

मुंबई। वह रिस्क लेने में यकीन रखते हैं, उम्र 26 साल है, 1500 करोड़ की प्रॉपर्टी वेबसाइट हाउसिंग डॉटकॉम चलाते हैं। मिलिए राहुल यादव से। इनके एक चैलेंज ने सोशल मीडिया पर खलबली मचा रखी है। कुछ दिनों पहले अपनी ही बनाई कंपनी से इस्तीफा देने और फिर स्टाफ के बीच 200 करोड़ रुपए के शेयर बांटने का दावा करने की वजह से राहुल सुर्खियों में आए।   बात यहीं नहीं रुकी। आइस बकेट और राइस बकेट चैलेंज की तर्ज पर राहुल ने गुरुवार रात करीब 12 बजे एक फेसबुक पोस्ट लिखी। इसमें कहा, "अब मैं जोमैटो के दीपेंदर गोयल और ओला कैब्स के भावेश अग्रवाल को चुनौती देता हूं कि इस नेक काम को जारी रखने के लिए वे अपने आधे शेयर (पूरे नहीं) अपने कर्मचारियों को दे दें। और मैं उम्मीद करता हूं कि वे दोनों इस नॉमिनेशन को आगे बढ़ाएं।"   ऑनलाइन रेस्टोरेंट गाइड जोमैटो वेबसाइट के सीईओ और राहुल के दोस्त दीपेंदर गोयल ने जवाब में कमेंट लिखा- 'आ, सो क्यूट' यानी 'कितनी प्यारी बात कही।' एेसे ही ऑनलाइन टैक्सी सर्विस ओला के सीईओ भावेश अग्रवाल ने भी कमेंट में ओबामा की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा -'गिव दैट मैन अ…

bhaskar