आईटीसी का मुनाफा 12.1 फीसदी बढ़ा

कोलकाता
सिगरेट से लेकर होटल तक का कारोबार करने वाली एफएमसीजी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी आईटीसी लि. ने शुक्रवार को बताया कि वित्त वर्ष 2016-17 की चौथी तिमाही के दौरान कंपनी के मुनाफे में 12.13 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

चौथी तिमाही के दौरान कंपनी का मुनाफा 2,669.47 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह 2,380.68 करोड़ रुपये था। समीक्षाधीन अवधि में कंपनी की परिचालन आय बढ़कर 15,008.82 करोड़ रुपये रही, जबकि वित्त वर्ष 2015-16 की चौथी तिमाही में यह 14,138.78 करोड़ रुपये थी।

जनवरी-मार्च अवधि में सिगरेट से प्राप्त राजस्व में 4.79 फीसदी की वृद्धि हुई और यह 8,954.94 करोड़ रुपये रही। एफएमसीजी कारोबार में 6.45 फीसदी की बढ़ोतरी हुई और इससे 2,885.76 करोड़ रुपये की आय हुई।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

बिज़नस न्यूज़, व्यापार समाचार भारत, वित्तीय समाचार, News from Business