अरविंद पनगढ़िया हो सकते हैं आरबीआई के अगले गवर्नर: मीडिया रिपोर्ट्स
|आरबीआई के गवर्नर के पद हेतु नीति आयोग के उपाध्यक्ष अरविंद पनगढ़िया का नाम फाइनल बताया जा रहा है। टीवी चैनल्स की रिपोर्ट्स के मुताबिक अगले 48 घंटो में पनगढ़िया के नाम की औपचारिक घोषणा हो सकती है। वर्तमान आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन का कार्यकाल 4 सितंबर को खत्म हो रहा है और उन्होंने आरबीआई गवर्नर के पद के कार्यकाल के विस्तार के लिए पहले ही मना कर दिया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आज अफ्रीकी देशों के दौरे के वापस लौटने के बाद नए नाम का ऐलान हो सकता है। मोदी 7 जुलाई से चार अफ्रीकी देशों, मोजाम्बिक, केन्या, तंजानिया और दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर हैं और वह आज यानी 11 जुलाई को स्वदेश वापस लौटने वाले हैं। हालांकि पीएम कार्यालय ने इस विषय पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है लेकिन कार्यालय की ओर से कहा गया है कि 18 जुलाई से पहले आरबीआई के नए गवर्नर का नाम घोषित कर दिया जाएगा। पनगढ़िया के कार्यालय की ओर से भी इस बात पर किसी भी तरह का कॉमेन्ट करने से इनकार कर दिया गया।
गौरतलब है कि वर्ल्ड बैंक, आईएमएफ (विश्व मुद्रा कोष), डब्ल्यूटीओ (विश्व व्यापार संगठन) और यूएन (संयुक्त राष्ट्र) में काम कर चुके पनगढ़िया को नरेंद्र मोदी की आर्थिक नीतियों का समर्थक माना जाता है। अरविंद पनगढ़िया कोलंबिया यूनिवर्सिटी में प्रफ़ेसर भी रहे हैं। पनगढ़िया को 5 जनवरी 2015 को देश के पहले नीति आयोग (नैशनल इंस्टिट्यूशन फॉर ट्रांसफ़र्मेशन इंडिया) का उपाध्यक्ष बनाया गया था। पनगढ़िया एशियन डिवेलपमेंट बैंक के चीफ इकॉनमिस्ट भी रह चुके हैं।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
बिज़नस न्यूज़, व्यापार समाचार भारत, वित्तीय समाचार, News from Business