अरविंद केजरीवाल ने अमित शाह को दी बहस की चुनौती

अभिषेक रावत, नई दिल्ली
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को बहस की चुनौती दी है। यह चुनौती ट्विटर के माध्यम से दी है। केजरीवाल ने अमित शाह के लगभग ढाई वर्ष पुराने ट्वीट को रीट्वीट करते हुए उन्हें चैलेंज याद दिलाया है। इतना ही नहीं उन्होंने एक न्यूज चैनल की इमेज भी शेयर की है, जिसमें अमित शाह का इंटरव्यू चल रहा है।

अमित शाह ने इस ट्वीट में लिखा था कि यदि 16 मई 2014 के बाद अरविंद केजरीवाल राजनीति में सक्रिय रहते हैं तो मैं निश्चित तौर पर उनके साथ बहस करूंगा और उनकी इच्छा पूरी करूंगा। केजरीवाल ने अपने ट्विटर अकाउंट से इस ट्वीट का रीट्वीट करते हुए न सिर्फ अमित शाह को बहस के लिए चुनौती दी है बल्कि यह भी जताने का प्रयाास किया है कि आगामी विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी पंजाब, गोवा व गुजरात में बीजेपी के लिए बड़ी चुनौती बनने वाली है।

बता दें कि दो दिन पहले ही अरविंद केजरीवाल और पंजाब में कांग्रेस के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार कैप्टन अमरिंदर सिंह के बीच ट्वीट पर बहस चली थी। इसमें केजरीवाल ने अमरिंदर को आप की पंजाब टीम के साथ बहस करने की चुनौती पेश की थी।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

दिल्ली समाचार, खबर, हिन्दी Political News Delhi