अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में निवेशकों की होगी जीत!

सनम मीरचंदानी, मुंबई
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे क्या भारत समेत दूसरी उभरती अर्थव्यवस्थाओं के लिए नुकसानदेह साबित हो सकते हैं? नवंबर में होने वाले इस चुनाव से पहले यही सवाल निवेशकों के दिमाग में उठ रहा है। बाजार की प्रतिक्रिया को देखते हुए बात करें तो बहुत कम लोग होंगे जो रिजल्ट के बाद के हालात पर अभी दांव लगाना चाहेंगे, लेकिन वे बाजार पर बुलिश बने रहना चाहेंगे।

1996 से अब तक अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के बाद ज्यादातर मौकों पर एशियाई बाजारों में तेज उछाल आया है। बीएसई सेंसेक्स पिछले पांच में चार मौकों पर चुनाव के बाद के तीन महीने तक चढ़ा था, भले ही किसी भी पार्टी की सरकार बनी हो। सिर्फ एक बार 2008 में भारत सहित दूसरे एशियाई बाजारों में गिरावट का दौर आया था।

इस बार निवेशकों में बहुत ज्यादा घबराहट है क्योंकि रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति उम्मीदवार डॉनल्ड ट्रंप ने हाल के महीनों में वैश्वीकरण और मुक्त व्यापार की कड़ी आलोचना की है। अमेरिका इंटरनैशनल इन्वेस्टमेंट्स के चीफ इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटेजिस्ट जॉन प्रवीण ने कहा, ‘ट्रंप की जीत पर ब्रेग्जिट जैसी नकारात्मक स्वत:स्फूर्त प्रतिक्रिया हो सकती है, लेकिन इस पर ब्रेग्जिट की तरह नेगेटिव रिएक्शन होता भी है तो उसका असर बहुत कम समय के लिए होगा।’

अमेरिका में 1996 के राष्ट्रपति चुनाव के बाद से एशियाई इमर्जिंग मार्केट्स का परफॉर्मेंस बाद के महीनों में उथलपुथल वाला रहा है। इंडियन मार्केट पांच में से तीन मौकों पर गिरा। स्ट्रैटिजिस्ट और फंड मैनेजर्स के मुताबिक, भारत से ज्यादा दिक्कत चीन को हो सकती है। वेल्स फार्गो फंड्स मैनेजमेंट के चीफ पोर्टफोलियो स्ट्रैटिजिस्ट ब्रायन जैकबसन के मुताबिक, ‘किसी भी उम्मीदवार ने मुक्त व्यापार समझौते को अच्छा नहीं बताया है। ऐसा लगता है कि प्रेजिडेंट पोस्ट पर रिपब्लिकन कैंडिडेट की जीत शुरुआत में चीन और खासतौर पर मेक्सिको को भारी पड़ सकती है।’

जैकबसन के मुताबिक, अमेरिकी चुनाव में डेमोक्रेट या रिपब्लिकन कोई भी जीतता है और व्यापारिक पाबंदियां लगाता है तो भारत सरकार के मेक इन इंडिया प्लान को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि प्रेजिडेंट पोस्ट की डेमोक्रेट उम्मीदवार हिलरी क्लिंटन और रिपब्लिकन डॉनल्ड ट्रंप, दोनों में से किसी ने भी अपने भाषण में भारत का जिक्र नहीं किया है क्योंकि दोनों जानते हैं कि चीन के उलट भारत एक लोकतंत्रिक देश है।

हालांकि, इन्वेस्टर्स को यह उम्मीद जरूर होगी कि चीन के मार्केट पर उसका व्यापक असर न हो। अगर चीन अपनी करेंसी युआन को तेजी से डिवैल्यू होने देता है तो उसका असर इंडियन करेंसी रुपया सहित दूसरे इमर्जिंग मार्केट्स की करेंसी पर पड़ेगा। रुपये के कमजोर होने से फॉरेन पोर्टफोलियो इन्वेस्टर्स की भारत से निकलने की शुरुआत होने का खतरा पैदा होगा। इसी साल चाइनीज करेंसी युआन में डिवैल्यूएशन होने के चलते इमर्जिंग मार्केट्स में गिरावट आई थी।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

बिज़नस न्यूज़, व्यापार समाचार भारत, वित्तीय समाचार, News from Business