अमृतराज को अनुशासनहीनता के कारण बर्खास्त किए जाने का है डर

नई दिल्ली
डेविस कप कप्तान आनंद अमृतराज ने रविवार को अपना बचाव करते हुए कहा कि उनके तीन साल के कार्यकाल के दौरान कभी अनुशासन का उल्लंघन नहीं हुआ और अगर अखिल भारतीय टेनिस संघ (एआईटीए) इसका हवाला देकर उन्हें बर्खास्त करता है, तो वह कुछ नहीं कर सकते। एसपी मिश्रा की जगह 2013 में भारत के गैर खिलाड़ी कप्तान बने अमृतराज को टीम में अनुशासनहीनता की खबरें आने के बाद से काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है और एआईटीए ने यहां तक कह दिया है कि सहायक स्टाफ में बदलाव हो सकता है।

भारत के शीर्ष एकल खिलाड़ियों ने हालांकि तहेदिल से अमृतराज का समर्थन किया है और एआईटीए को लिखा है कि वे सहायक स्टाफ में बदलाव के पक्ष में नहीं हैं। अमृतराज ने कहा, ‘अगर एआईटीए खिलाड़ियों की इच्छा मानने को तैयार नहीं है या अनुशासनहीनता का हवाला देकर या मैच के समय को लेकर मेरे बयान को लेकर मुझे कप्तान के रूप में बर्खास्त करना चाहता है, तो मैं कुछ नहीं कर सकता।’

उन्होंने कहा, ‘मैं देश की टेनिस प्रेमी जनता को बताना चाहता हूं कि मैं भारतीय डेविस कप टीम के कप्तान के रूप में अपने काम को लेकर हमेशा प्रतिबद्ध रहा हूं और मेरे कार्यकाल में कभी अुनशासन का गंभीर उल्लंघन ना तो हुआ है और ना होगा। पिछले कुछ दिनों में मीडिया में मेरी कप्तानी को लेकर लेख लिखे गए। इनमें से अधिकांश तथ्यात्मक रूप से गलत या पूरी तरह से गलत थे। भारत के लिए 20 साल तक डेविस कप में खेलने और दो बार देश को फाइनल में पहुंचाने के कारण मैं कोर्ट के अंदर और बाहर अनुशासन की अहमियत को समझता हूं।’

अमृतराज ने अपने ऊपर लगाए तीनों आरोपों को लेकर सफाई भी दी। बेंगलुरु में 2014 में सर्बिया के खिलाफ मुकाबले के दौरान एक खिलाड़ी के अपनी महिला मित्र को ड्रेसिंग रूम में लाने के आरोप पर उन्होंने कहा, ‘किसी के ड्रेसिंग रूम में या लाकर रूम में होने और खिलाड़ियों के लाउंज में होने में काफी अंतर होता है, जहां वह थी। ड्रेसिंग रूम में टीम के सदस्यों, ट्रेनर और फिजियो के अलावा किसी को जाने की स्वीकृति नहीं होती।’

उन्होंने कहा, ‘खिलाड़ियों के लाउंज में परिवार, पत्नियों और महिला मित्रों को आने की स्वीकृति होती है। कप्तान के रूप में मैंने नियम बनाया था कि शुक्रवार को मुकाबले के पहले दिन तक कोई महिला मित्र नहीं आएगी।’ खबरों के अनुसार, एक युवा खिलाड़ी स्पेन के खिलाफ मुकाबले के दौरान दिल्ली में सोमवार को अपनी महिला मित्र को ले आया था। अमृतराज ने इसकी पुष्टि की लेकिन कहा कि महिला को उसी समय वापस भिजवा दिया गया था।

अमृतराज ने साथ ही इस साल जुलाई में कोरिया के खिलाफ मुकाबले के दौरान खिलाड़ियों के शराब पीने से भी इनकार किया। स्पेन के खिलाफ मुकाबला शाम को कराने की अमृतराज ने आलोचना की थी, लेकिन उन्होंने कहा कि उन्होंने अनिल खन्ना और हृण्मय चटर्जी से मिलकर उन्हें बता दिया था कि मैचों के समय को लेकर उनका इरादा विवाद खड़ा करने का नहीं था और उन्हें लगता था कि दिन के समय मैच कराना बेहतर होता। अमृतराज ने कहा कि उन्होंने गलतफहमी के लिए माफी भी मांगी थी और इन दोनों ने कहा था कि चिंता करने की जरुरत नहीं है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Tennis News in Hindi, टेनिस खेल समाचार, टेनिस खबरें, Latest Tennis Updates