अमिताभ बच्चन को मिलेगा लता दीनानाथ मंगेशकर अवॉर्ड:​​​​​​​रणदीप हुड्डा और एआर रहमान भी होंगे सम्मानित, 24 अप्रैल को होगी सेरेमनी

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को इस साल लता दीनानाथ मंगेशकर अवॉर्ड से सम्मानित किया जाने वाला है। सम्मानित होने वाली हस्तियों में एक्टर रणदीप हुड्डा और म्यूजिक कंपोजर एआर रहमान भी शामिल हैं। अवॉर्ड सेरेमनी 24 अप्रैल को आयोजित की जाने वाली है। हाल ही में मंगेशकर परिवार ने अवॉर्ड पाने वाले सेलिब्रिटीज के नामों की ऑफिशियल अनाउंसमेंट की है। अवॉर्ड पाने वालों में 81 साल के अमिताभ बच्चन, 47 साल के रणदीप हुड्डा और 57 साल के एआर रहमान के अलावा मराठी एक्टर अशोक सराफ, पद्मिनी कोल्हापुरी, सिंगर रूपकुमार राठौड़, एक्टर अतुल परचुरे भी शामिल हैं। 24 अप्रैल को सेरेमनी का आयोजन मुंबई के विले पार्ले स्थित दीनानाथ मंगेशकर नाट्यग्रह में होने वाला है। म्यूजिक डायरेक्टर ह्रदयनाथ मंगेशकर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अवॉर्ड की अनाउंसमेंट की है। कॉन्फ्रेंस में उनका बेटा आदिनाथ मंगेशकर और उषा मंगेशकर (लता मंगेशकर की बहन) भी शामिल हुई थीं। लता मंगेशकर के सम्मान में हुई अवॉर्ड की शुरुआत लता दीनानाथ मंगेशकर अवॉर्ड, दीनानाथ मंगेशकर स्मृति प्रतिष्ठान द्वारा स्वरकोकिला लता मंगेशकर के सम्मान में शुरू किया गया था। पिछले 34 सालों में कुल 212 लोगों को इस अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है। अवॉर्ड हासिल करने वालों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और लीजेंड्री सिंगर आशा भोसले भी शामिल हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्चन जल्द कल्कि 2898 AD और द उमेश क्रॉनिकल में नजर आने वाले हैं। इसके अलावा वो ब्रह्मास्त्र 2 में भी नजर आएंगे। वहीं रणदीप हुड्डा इन दिनों फिल्म स्वातंत्रय वीर सावरकर में नजर आकर सुर्खियों में बने हुए हैं। 22 मार्च को रिलीज हुई इस फिल्म में लीड रोल निभाने के साथ-साथ रणदीप ने इसका निर्देशन भी किया है।

बॉलीवुड | दैनिक भास्कर