अभी तक नहीं खोजा जा सका है NiV वायरस का इलाज, बचाव का सिर्फ एक तरीका

निपाह वायरस एक तरह की संक्रमित रोग है, जो कि एक जानवर से फलों और फिर व्यक्तियों में फैलता है। इससे व्यक्ति की मौत हो सकती है। चिंता की वजह यह है कि निपाह के इलाज के लिए अब तक किसी सटीक इलाज की खोज नहीं हो सकी है।

Jagran Hindi News – news:national